प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई थी इसी क्रम में जांच के लिए टीम का गठन किया गया जिसके बाद टीम ने बच्चे को पटना पीएमसीएच से बरामद किया साथ ही नवजात के साथ हेमंती के छोटे ससुर गोरे बिंद व उसके साथ चंदौती थाना क्षेत्र के कुजापी ग्राम के मनु कुमार की पत्नी सरोज देवी को गिरफ्तार कर लिया है दोनों ने नाम बदलकर पीएमसीएच में बच्चे का इलाज कराया था हालांकि बच्चा चोरी घटना को अंजाम देने का कारण पता नहीं चल सका है फिलहाल पुलिस ने बच्चे को सकुशल उनके माता-पिता को सौंप दिया है।