Home गया गया में नक्सलियों के धमकी भरे नक्सली पोस्टर से लोगों में दहशत

गया में नक्सलियों के धमकी भरे नक्सली पोस्टर से लोगों में दहशत

नक्सली पोस्टर की सूचना पर जुटी भीड़

Bihar: गया जिले के धनगांई थाना क्षेत्र अंतर्गत दिवनियां गांव के टोला भक्तौरी में नक्सली संगठन एमएमसी के नाम से लखन यादव के घर के पीछे दीवार पर धमकी भरा पोस्टर साटा गया है, पोस्टर को ग्रामीणों ने सुबह देखा जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय प्रतिनिधियों और धनगाई थानाध्यक्ष अंगद पासवान को दी गई, कलम से लिखी गई इस पोस्टर को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने साजिश कर यह काम किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

People panic due to threatening Naxalite posters of Naxalites in Gaya

A threatening poster has been put on the wall behind Lakhan Yadav’s house in the name of Naxalite organization MMC in Tola Bhaktauri of Divanian village under Dhangai police station area of Gaya district, the poster was seen by the villagers in the morning, after which it was informed by local representatives and Dhangai SHO Angad Seeing this poster, written with a pen, given to Paswan, it appears that someone has conspired to do this work.

दरअसल भक्तौरी इलाके की आसपास के गांव में आकर अज्ञात बदमाश हवाई फायरिंग कर दहशत फैला रहे हैं, ग्रामीणों ने बताया कि इधर 6 दिनों से वह देख रहे हैं लेकिन डर से कुछ नहीं बोल पाते, ग्रामीणों के अनुसार गोली चलाने बदमाश मोटरसाइकिल से आते हैं और गोली छोड़ कर चले जाते हैं।

In fact, by coming to the nearby village of Bhaktauri area, unknown miscreants are spreading panic by firing in the air, the villagers told that they have been watching here for 6 days but are unable to speak out of fear, according to the villagers, the miscreants come by motorcycle to shoot and Drop the bullet and leave.

इस पोस्टर में 4 लोगों पर पुलिस को सूचना देने का आरोप लगाया गया है, पोस्टर में लिखा गया है कि दीवानिया गांव के चार व्यक्ति पर एसएसबी कैंप बीबी पेसरा को सूचना देने का आरोप लगाया है किसी का नाम ना लेते हुए घर उड़ाने और जान मारने की धमकी देते हुए स्वजनों को काटने की धमकी दी गई है।

In this poster, 4 people have been accused of giving information to the police, it has been written in the poster that four persons from Divaniya village have been accused of giving information to SSB Camp Bibi Pesra, without taking any name, blowing up the house and killing them. Threatening to kill relatives has been given.

Exit mobile version