Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा इसकी सुचना धरहरा थाना के पुलिस को दी गई। सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस उस मशीन को अपने साथ ले गई। प्रत्यक्षदर्शी किसान बबलू यादव एवं विवेकानंद यादव के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की हम लोग गेंहू के फसल में खाद छिट रहे थे तभी अचानक आसमान से एक गुब्बारा खेतो में गिरकर फट गया और उसके अंदर रखी डिवाइस मशीन आवाज करने लगी जिसके कारण हम लोग डर गए और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है की डिवाइस मशीन के ऊपर WEATHER लिखा है, एवं मेड इन कोरिया का है।