Home बिहार केके पाठक के फैसले से कोचिंग एसोसिएशन फॉर भारत नाराज

केके पाठक के फैसले से कोचिंग एसोसिएशन फॉर भारत नाराज

ns news

Bihar: बिहार में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक सभी कोचिंग संस्थान बंद रहने के आदेश से कोचिंग एसोसिएशन फॉर भारत ने नाराजगी जताई है, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के फैसले को लेकर कोचिंग एसोसिएशन का कहना कि इससे यहां के बच्चे कोटा, दिल्ली पढ़ने चले जाएंगे, बिहार में कोचिंग संस्थान बंद करने पड़ेंगे और इस फैसले से 7 से 8 लाख रोजगार प्रभावित होंगे प्रदेश को भी राजस्व में बड़ा नुकसान होगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

एसोसिएशन का कहना है कि वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर केके पाठक की शिकायत करेंगे दरअसल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक स्कूल की टाइमिंग सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक सभी कोचिंग संस्थान बंद रखे जाएंगे, इस फैसले का कोचिंग एसोसिएशन फॉर भारत ने विरोध किया है, बिहार में स्कूलों की स्थिति को बेहतर के लिए करने के लिए शिक्षा विभाग कई कड़े कदम उठा रहा है, इसी कड़े फैसलों में शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने राज्य भर में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कोचिंग संचालन पर रोक लगा दी है।

अगर इस आदेश को वापस नहीं लिया गया तो बिहार में 90 प्रतिशत कोचिंग संस्थान बंद हो जाएंगे, इससे 4 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के राजस्व का नुकसान होगा वहीं 8 लाख से लोग बेरोजगार हो जाएंगे, बिहार में देश के बड़े-बड़े कोचिंग आ चुके हैं और कई अगले साल तक आ जाएंगे सरकार ने कोचिंग को लेकर जो आदेश निकाला है अगर उसमें सुधार नहीं करती है तो राज्य को बड़े पैमाने पर क्षति होगी, वहीं बड़ी संख्या में बिहार से फिर विद्यार्थियों का पलायन कोटा और दिल्ली के लिए शुरू हो जाएगा।

सरकारी इंस्टीटूशन में एसटी-एससी और अल्पसंख्यक के लिए कोचिंग चल रहा है, जो की सरकारी कॉलेजों में चल रहे हैं इसका समय 9 से 4 के बीच ही है लेकिन इसपर कोई रोक नहीं है जब आप प्राइवेट कोचिंग पर रोक है तो सरकारी पर क्यों नहीं, गर्वमेंट हमें गुड्स एंड सर्विसेज में समझती है, जीएसटी के दायरे में रखना चाहती है 18% जीएसटी हम से चार्ज किया जाता है बिजनेस के रूप में आप हमको देखते हैं बिजनेस का मुख्य समय 9 से 5 होता है उसी वक़्त आप हम पर रोक लगा रहे हैं कोचिंग संस्थान वाले जीएसटी देते हैं तो बाजार मांगों के अनुसार व्यवसाय का अधिकार है हमें इस अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है।

Exit mobile version