Home पूर्णिया एमडीएम की शिकायत करने पर शिक्षक ने की बच्चों की बर्बरतापूर्ण पिटाई

एमडीएम की शिकायत करने पर शिक्षक ने की बच्चों की बर्बरतापूर्ण पिटाई

ns news

Bihar: पूर्णिया जिले के कसबा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय जलकर के बच्चों की बर्बरतापूर्ण पिटाई की गयी, दरअसल आरोप है विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों ने एमडीएम से मिलने वाले खाने को लेकर अपने अभिभावकों से शिकायत की थी जिसके बाद अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों से सवाल जवाब किया इसी पर एक मास्टर जी को गुस्सा आ गया और मास्टर जी ने बच्चों की जमकर पिटाई कर दी वहीं इस पूरे मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

वायरल वीडियो कसबा प्रखंड के मध्य विद्यालय जलकर की रविवार के दिन का बताया जा रहा है रविवार को एग डे था, बच्चों को एमडीएम में मेन्यू के अनुसार अंडा परोसा जाना था लेकिन बच्चों को एक अंडे का चार टूकड़ा करके दिया जा रहा था जब बच्चों ने इसका विरोध किया तो शिक्षकों ने बच्चों को परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा स्कूल के बच्चों ने बताया कि हमेशा निम्न गुणवत्ता युक्त भोजन देकर शिक्षकों द्वारा मुंह बंद रखने की हिदायत दी जाती है।

बच्चों ने बताया कि आधे अंडे की शिकायत करने पर विद्यालय के तनवीर नाम के शिक्षक ने विद्यालय परिसर में बच्चों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा बच्चों ने शरीर पर चोट के निशान दिखाते हुए बताया कि बच्चे शिक्षक से बख्श देने की गुहार लगाते रहे वे दर्द से चीखते-चिल्लाते रहे मगर मास्टर जी ने बच्चों की एक नहीं सुनी और पीटते रहें वही इस संबंध में पुछे जाने पर आरोपी शिक्षक ने बताया कि सभी बच्चे विद्यालय के बाहर थे इसी बात पर बच्चों को पीटा गया था, वहीं इस मामले से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद जिले का शिक्षा महकमा हरकत में आया, जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ रजक ने कहा कि अगर मामला सही पाया गया तो प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्यवाही तय है।

 

Exit mobile version