Home पश्चिमी चम्पारण एकतरफा प्यार बना था मधु हत्याकांड का कारण युवक ने मारी थी...

एकतरफा प्यार बना था मधु हत्याकांड का कारण युवक ने मारी थी गोली

Bihar: मधु हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है एक तरफा प्यार भी एक युवक के द्वारा सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, युवक की पहचान सिरसिया ओपी क्षेत्र के विश्वास गांव निवासी गोरख महतो उर्फ़ रामप्रवेश कुमार के रूप में हुई है पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, दरअसल बीते पांच मई को सिरिसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के समीप दिनदहाड़े मधु को गोली मारी गई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिरिसिया ओपी

इस संबंध में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सतीश चंद्र यादव ने बताया कि मधु की हत्या एकतरफा प्यार में गोरख महतो उर्फ़ रामप्रवेश कुमार के द्वारा की गई थी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है उसे पूछताछ की जा रही है, सिरिसिया ओपी प्रभारी विकास तिवारी ने कहा, तकनीकी सेल की मदद से गोरख को गिरफ्तार किया गया, एकतरफा प्यार में घटना को अंजाम दिया गया था।

स्थानीय लोगों के अनुसार जिनवलिया गांव निवासी झगरू राम की पुत्री मधु गोरख के घर के समीप जीविका सेंटर चलाती थी जिस कारण मधु का आना-जाना लगा रहा था इसी बीच गोरख को मधु से एकतरफा प्यार हो गया लेकिन मधु ने उसे कोई भाव नहीं दिया वह उसे बराबर तंग करता था बाइक लेकर आगे पीछे घूमता दिया था, इससे नाराज मधु ने उसे डांट दिया था, जिसके बाद घटना को अंजाम दिया हालांकि गोरख महतो उर्फ रामप्रवेश कुमार ने इस घटना में संलिप्त से इनकार किया है।

Exit mobile version