Home चैनपुर उर्स से लौट रहे ई रिक्शा पर सवार लोग हुए दुर्घटनाग्रस्त 1...

उर्स से लौट रहे ई रिक्शा पर सवार लोग हुए दुर्घटनाग्रस्त 1 मौत 2 घायल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उस्मान कोटी में आयोजित सलाना उर्स में शामिल होकर लौट रहे ई रिक्शा पर सवार लोगों की ई रिक्शा पलटने से एक की मौत हो गई है, मृतक की पहचान साबिर राय की 30 वर्षीय पत्नी शबाना खातून के रुप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsमामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना पहाड़ी के समीप स्थित उस्मान कोटी मजार पर सालाना उर्स का आयोजन चल रहा है, जहां दतियांव गांव की निवासी शबाना खातून अपने पति के साथ उर्स में शामिल होने आई थी, जहां से वह ई रिक्शा पर सवार होकर बिऊर स्थित मजार पर जाने के क्रम में दुलहरा गांव के समीप ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई, जिस कारण से ई-रिक्शा के नीचे दबने से शबाना खातून की मौके पर ही मौत हो गई।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

वही ई रिक्शा पर सवार अन्य घायल लोगों में स्वर्गीय गुप्तनाथ खरवार के 65 वर्षीय पुत्र मदन मोहन खरवार एवं मदन मोहन खरवार की 60 वर्षीय पत्नी सुखमणि देवी दोनों ग्राम दुर्गावती के निवासी है। वहीं मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मृतक शबाना खातून के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया गया है जबकि दो घायलों का इलाज चैनपुर सीएचसी में चल रहा है, मामले को लेकर अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

 

 

Exit mobile version