Home चैनपुर उगते सूर्यदेव को अर्ध्य अर्पित कर संपन्न हुआ चार दिवसीय छठ महापर्व

उगते सूर्यदेव को अर्ध्य अर्पित कर संपन्न हुआ चार दिवसीय छठ महापर्व

Bihar: कैमूर जिले के सभी प्रखंडों में आज शुक्रवार उगते सूर्यदेव को अर्ध्य अर्पित चार दिवसीय छठ महापर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना रही, प्रमुख छठ घाट ऊपर पुलिस बल की तैनाती मजिस्ट्रेट के साथ की गई थी जिनके द्वारा लगातार निगरानी की जाती रही।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर प्रखंड क्षेत्र की बात की जाए तो नगर पंचायत हाटा, करजी, करजांव, खरिगांवा, चैनपुर, सिकंदरपुर, बिऊर मानपुर एवं जगदंहवा डैम आदि प्रमुख छठ घाटों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट तैनात रहे, इसके साथ ही मौके पर छठ पूजा समिति के सदस्य गणों के द्वारा निगरानी की जाती रही, वही नगर पंचायत हाटा में स्थित तालाब में हजारों की संख्या में लोगों के द्वारा उगते सूर्यदेव को अर्ध्य अर्पित करते हुए चार दिवसीय छठ पूजन का समापन किया गया है।

मौके पर समाजसेवी, पुलिस बल एवं नगर पंचायत के कुर्मी व पदाधिकारी मौजूद रहे पूजन के दौरान किसी तरह कोई हादसा ना हो जिसे लेकर छठ घाट पर गोताखोरों की तैनाती की गई थी, नगर में साफ-सफाई सहित मुख्य मार्ग में रोशनी की प्राप्त व्यवस्था नगर पंचायत के माध्यम से की गई, वहीं नगर पंचायत के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल द्वारा छठ पूजा के दौरान घाटों पर घूम कर व्यवस्था को लेकर चौकन्ना देखा गया।

वहीं चैनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान भी सभी छठ घाटों पर पहुंचकर स्थिति का ज्यादा लेते हुए लोगों को छठ पूजा की बधाई दी गई, मंत्री जमा खान के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे मंत्री जमा खान के द्वारा प्रशासन को शांतिपूर्ण तरीके से छठ पूजा संपन्न कराने को लेकर धन्यवाद दिया गया है।

Exit mobile version