Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

A tiger appeared in an ashram complex located in Nowhatta block of Kaimur hill area of Rohtas district, whose picture was captured in the CCTV camera installed there, now this CCTV footage is becoming increasingly viral, some call it a tiger, some a cheetah and some a hyena. This footage has been sent to the Forest Department, after which the Forest Department will see whether the animal is a tiger or not, after which it will investigate it on the basis of claw marks.
यह वीडियो नौहट्टा स्थित महादेवखोह आश्रम परिसर का है, परिसर में आश्रम के पुजारी अपने परिवार के साथ रहते हैं पुजारी के बेटे ने बताया कि रात में आश्रम के कुत्ते जोर जोर से भौंकने लगे फिर वह भागने लगे इसे सुनकर उन्होंने छत से नीचे देखा तो कुत्तों के पीछे एक बाघ आया जो उन पर भी गुर्राया, वो वहां तुरंत अंदर आ गए जिसके बाद उन्होंने आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी तो उसमें उन्हें बाघ दिखाई दिया।
सीसीटीवी कैमरे के 24 सेकंड के फुटेज में पहले कुत्ते भागते नजर आते हैं फिर पीछे पीछे बाघ नजर आ रहा है बाघ नजर आने की बात इलाके में फैलते ही दहशत है, सीसीटीवी फुटेज वन विभाग को भेजा गया है, वन विभाग का कहना है कि दिखे जानवर के पंजे की जांच के बाद यह साफ होगा कि दिख रहा जानवर कौन था।