Home रामगढ़ रामगढ़ में आईसर ट्रैक्टर की चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

रामगढ़ में आईसर ट्रैक्टर की चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

सांकेतिक फोटो मामले को सिर्फ दर्शाने के लिए

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बाजार से कुछ ही दूर उत्तर जीबी कॉलेज गेट से पूरब दिशा में खड़े आईसर ट्रेक्टर के चोरी होने का मामला सामने आया है घटना शुक्रवार की रात करीब 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है वही चोरी की वारदात बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रामगढ़ थाना

सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाइक सवार दो चोर है जिसमें से एक बाइक पर बैठा है दूसरा ट्रैक्टर चालू कर रहा है चोरी कर ट्रैक्टर ले जाते वक्त ट्रैक्टर का एक पहिया नाली में गिर गया बावजूद ट्रैक्टर को चोर चोरी कर ले जाने में सफल रहे।

दोनों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ है उक्त ट्रैक्टर बंदीपुर गांव के कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मदन तिवारी के रिश्तेदार का बताया जाता है जो कुछ दिनों से बंदीपुर में खड़ा था यहीं से इसका संचालन हो रहा था, घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक राकेश तिवारी ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए ट्रैक्टर के बरामदगी की गुहार लगाई है, इस संबंध में थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version