Home भोजपुर आरा सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया...

आरा सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया जमकर हंगामा

ns news

Bihar: भोजपुर जिले के आरा सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड में गुरुवार की रात एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया, कुर्सी टेबल तोड़ते हुए डॉक्टर और स्टाफ पर जानलेवा हमला कर किया और उन्हें कुर्सी और लात-घूंसों से पीटा गया, इमरजेंसी बोर्ड में लगे फॉलोमीटर, कुर्सी और अन्य चीजों को तोड़ दिया, ऑन ड्यूटी डॉक्टर और सफाई कर्मी जान बचाकर भाग निकले, मारपीट की घटना में निजी कर्मी को गंभीर चोटें आई हैं जिसका अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

आक्रोशित लोगों की गुंडागर्दी से अन्य मरीजों के बीच हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंचे अस्पताल की सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया, जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र सुमित कुमार को परिजन के निजी क्लीनिक से सदर अस्पताल लाए थे जहां डॉक्टर ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया, इसी दौरान पटना ले जाने के क्रम में मरीज की मृत्यु हो गई।

घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिया, घटना की पूरी तस्वीर से सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है, डॉक्टर के अनुसार उसे हार्ट अटैक और बीपी कुछ भी नहीं था ऐसे में हम लोग कुछ नहीं कह सकते थे, यह कहकर जैसे ही हाथ धोने गया, तभी परिजन हाथ में कुर्सी लेकर डॉक्टर चैंबर में आ गए और मुझ पर कुर्सी चला दी, जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई है डॉक्टर चाहते है की सदर अस्पताल में एक सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी एवं कुछ जवान की नियुक्ति की जाए ताकि इस तरह की जो भी स्थिति पैदा हो उसे तुरंत काबू में किया जा सके।

सदर अस्पताल के डॉक्टर प्रभात प्रकाश ने बताया कि इस तरह की घटनाएं ज्यादातर लेबर वार्ड और इमरजेंसी वार्ड होती हैं, सिविल सर्जन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मांग की गई है कि जल्द ही पुलिस चौकी की नियुक्ति की जाए अगर 3 दिन तक इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई तो हम लोग अनिश्चितकालीन स्ट्राइक पर चले जाएंगे।

Exit mobile version