Bihar: नालंदा जिले के बिहारशरीफ अंतर्गत सारे थाना क्षेत्र के एक गांव में ट्यूशन पढ़ाने आए एक गुरु जी को ग्रामीणों के द्वारा एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया गया, ग्रामीणों के द्वारा सबसे पहले तो गुरुजी की जमकर कुटाई कर दी गई, जिसके बाद घायल गुरुजी की मरहम पट्टी हुई इसके बाद संबंधित छात्रा के साथ गुरु जी की शादी करवा दी गई है, जिसकी एक वीडियो भी काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वायरल वीडियो से संबंधित स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक कथित युवक का नाम सोनू कुमार है जोकि घर-घर जाकर ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है, युवक दिल फेक टाइप का इंसान है, बीते 5 फरवरी को युवक गांव में ही एक घर में छात्रों को पढ़ाने के लिए पहुंचे, संबंधित युवक छात्रा के साथ कुछ गलत हरकत करने लगे, किसी तरह इस बात की सूचना ग्रामीणों को मिल गई।
जब ग्रामीण पहुंचे तो गुरुजी छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थे और रंगे हाथ पकड़ लिए गए, जिसे देख ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और सोनू नामक गुरुजी की जमकर धुनाई कर दी गई, पूरे मामले की सूचना संबंधित गुरुजी के घर तक पहुंच गई जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता हुआ, जिसके बाद तुरंत उसी स्थल पर ग्रामीणों की मौजूदगी में गुरुजी के द्वारा नाबालिग छात्रा के मांग में सिंदूर डलवाकर विवाह करवा दिया गया, जिस के गवाह सभी ग्रामीण रहे।
वहीं वायरल हो रहे इंटरनेट पर इस वीडियो से संबंधित जानकारी जब सदर एसडीपीओ डॉक्टर शिवली नोमानी से लिया गया तो उनके द्वारा बताया गया, इस मामले में किसी के द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है, इंटरनेट पर चल रहे खबरों से जानकारी प्राप्त हुई है, मामले में आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।