Home चैनपुर आज सीएम नीतीश करकटगढ़ इको पार्क का करेंगे दौरा सभी तैयारियां हुई...

आज सीएम नीतीश करकटगढ़ इको पार्क का करेंगे दौरा सभी तैयारियां हुई पूर्ण

ns news

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत स्थित करकटगढ़ जलप्रपात एवं इको पार्क का दौरा आज शनिवार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाएगा, मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान सहित अन्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे, सीएम नीतीश कुमार के दौरे से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार 11 बजे सीएम नीतीश के आने का समय निर्धारित है, सीएम नीतीश कुमार के द्वारा करकटगढ़ जलप्रपात जहां इको पार्क का निर्माण किया गया है उक्त पार्क का निरीक्षण किया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

वहीं मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार सुबह से ही कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी राकेश कुमार, डीडीसी एवं चैनपुर बीडीओ एजाजुद्दीन अहमद, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी करकतगढ़ जलप्रपात पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटे हुए थे, जिसके उपरांत अन्य तैयारियों की जिम्मेवारी चैनपुर बीडीओ एजाजुद्दीन अहमद एवं भभुआ एसडीएम साकेत कुमार को सौंपी गई है, वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का शुक्रवार की दोपहर चैनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान के द्वारा भी निरीक्षण किया गया, मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को कई तरह के निर्देश भी दिए गए हैं।

आपको बताते चलें करकटगढ़ जलप्रपात में इको पार्क निर्माण के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार करकटगढ़ पहुंच रहे हैं, करकटगढ़ में निर्माण किए गए इको पार्क में कई जगह छोटे-छोटे बच्चों के लिए विभिन्न तरह के जंगली जानवरों के पुतले लगाया गया है, साथ ही करकटगढ़ जलप्रपात का कुंड जहां सैकड़ों की संख्या में मगरमच्छ मौजूद है, उसे देखने के लिए झूले का भी निर्माण करवाया गया था, मिली जानकारी के मुताबिक निर्माण किए गए इको पार्क सीएम नीतीश कुमार के आशा के अनुरूप किया गया है या नहीं जिस का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं।

Exit mobile version