Home बिहार निगरानी टीम की जांच में बिहार के ग्रामीण विकास विभाग के डिप्टी...

निगरानी टीम की जांच में बिहार के ग्रामीण विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर निकले करोड़पति

ns news

Bihar: बिहार के ग्रामीण विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर निगरानी विभाग की जांच में करोड़पति निकले बिहार के दो मंत्रियों के निजी सचिव रह चुके शैलेंद्र कुमार भारती की कुल संपत्ति सरकार से अब तक मिले सैलरी से 4 गुना अधिक पाई गई है जांच में उनके पास से अब तक चार करोड़ रुपए से अधिक की चल अचल संपत्ति मिली है जिसमें दो करोड़ से अधिक की सोने की ज्वेलरी और बिस्किट है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

1 करोड़ 85 लाख 50 हजार खर्च कर पटना में तीन फ्लैट फुलवारी शरीफ में 3 कट्ठा जमीन और बांका में 5 बीघा जमीन खरीदी गई है, उनके एसबीआई अकाउंट में 22 लाख तो इंडसइंड बैंक के अकाउंट में 6 लाख कैश जमा है, साल 2002 में सरकारी नौकरी की शुरुआत करने वाले शैलेंद्र कुमार भारती ग्रामीण विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर हैं, इससे पहले जिस पद पर रहे और जहां इनकी पोस्टिंग हुई आरोप है कि उन्होंने वहां जमकर भ्रष्टाचार किया हमेशा मलाईदार वाले जगह पर अपनी पोस्टिंग करवाते बिहार सरकार में उन्होंने बतौर अंचलाधिकारी के तौर पर अपनी नौकरी की शुरुआत की थी और पटना के घोसवारी और आरा में सीओ रह चुके हैं।

पटना के पालीगंज, मुंगेर और सिवान में एसडीएम रहे हैं पूर्णिया में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, पटना में सिटी मजिस्ट्रेट और सासाराम में सीनियर डिप्टी कलेक्टर रह चुके हैं, इन सबके अलावा बिहार के दो मंत्रियों के निजीे सचिव भी रह चुके हैं, स्पेशल विजिलेंस यूनिट को लगातार इनपुट मिल रही थी कि वह अवैध तरीके से रुपयों की उगाही कर रहे हैं जब जांच हुई तो सारे इनपुट सही मिले, इसके बाद इनके खिलाफ 1 करोड़ 20 लाख 19 हजार 837 रुपए आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया, सचिवालय स्थित इनके ऑफिस और पटना के आरपीएस मोड़ के पास स्थित जेन एक्स अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 501 पर छापेमारी की गई।

शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने इनके दोनों अलग-अलग जगह पर छापेमारी शुरू की जांच में पता चला की इन्होंने पटना में 3 फ्लैट खरीद रखा है पहला फ्लैट जिसमें छापेमारी हुई है इसे 53 लाख में खरीदा गया था इसके बाद कश्यप ग्रीन अपार्टमेंट में भी 53 लाख का एक फ्लैट है फिर जलालपुर सिटी में 29 लाख का एक फ्लैट है इन सभी फ्लैट्स में इंटीरियर डेकोरेशन पर भी लाखों रुपए खर्च किए गए हैं, इसके अलावा 50 लाख खर्च कर बांका में 5 बीघा जमीन खरीदने का सबूत मिला है इतना ही नहीं 2002 में इन्होंने फुलवारी शरीफ में50 हजार में 3 कट्‌ठा जमीन खरीदा था इन्होंने अपनी काली कमाई के अधिकारियों का निवेश फ्लैट और जमीन में ही कर रखा है फिलहाल इनके खिलाफ जांच पड़ताल जारी है।

Exit mobile version