Home चैनपुर अग्नीपथ योजना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता आज प्रखंड मुख्यालय में देंगे...

अग्नीपथ योजना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता आज प्रखंड मुख्यालय में देंगे धरना

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में आज 27 जून को दिए जाने वाले धरना को लेकर हरसू ब्रह्म धाम मंदिर परिसर में कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस सेवादल के द्वारा रविवार बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सेवा दल के प्रमुख केदार सिंह के द्वारा किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रखंड कार्यालय चैनपुर

मौके पर चैनपुर विधानसभा के कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी प्रकाश कुमार सिंह भी मौजूद रहे, इससे जुड़ी जानकारी देते हुए प्रकाश सिंह के द्वारा बताया गया संगठन की मजबूती के लिए एवं 27 जून को प्रखंड मुख्यालय में अग्निपथ योजना के विरोध में दिए जाने वाले धरने को लेकर बैठक आयोजित की गई है, उक्त बैठक पूरे बिहार प्रदेश में सभी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुई है।

कांग्रेस कमेटी सेवा दल के सभी कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया गया है एवं प्रखंड मुख्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से अग्निपथ योजना के विरोध में दिए जाने वाले धरना को लेकर भी चर्चा हुई है, मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश्वर त्रिपाठी त्रिलोकी प्रसाद बिंद, देवनाथ साह, कमलेश राम, जयप्रकाश सिंह, हरि नारायण सिंह सहित काफी संख्या में सेवा दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version