Home हाजीपुर सदर अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद ओपीडी इमरजेंसी सेवा बंद, हड़ताल पर...

सदर अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद ओपीडी इमरजेंसी सेवा बंद, हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य कर्मी

ns news

Bihar: हाजीपुर जिले के स्थानीय सदर अस्पताल में बुधवार की रात सड़क हादसे में घायल की मौत के बाद स्वजनों के द्वारा हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की गई थी जिसके बाद गुरुवार की सुबह अस्पताल के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी ओपीडी इमरजेंसी सेवा बंद कर हड़ताल बैठ गए उनकी मांग थी कि उन्हें सुरक्षा व्यवस्था कराया जाए, सदर अस्पताल में ओपीडी इमरजेंसी सेवा बंद रहने के कारण मरीज इधर उधर भटकते नजर आए वहीं स्वास्थ्य कर्मी एवं चिकित्सक अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बताते तो चले कि बुधवार की रात सदर अस्पताल के श्रीरामपुर में सड़क दुर्घटना में बिहारी कुमार घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई वही स्वजनों ने डॉक्टर पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था, इमरजेंसी डॉक्टर चेंबर में जमकर तौर पर उत्पात मचाया था, जिसके बाद इससे नाराज सदर अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी सुबह ओपीडी और इमरजेंसी सेवा बंद करते हुए हड़ताल पर बैठ गए, डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मियों कहना है कि जब तक उचित सुरक्षा मुहैया जिला प्रशासन द्वारा नहीं कराया जायेगा तब तक ओपीडी और इमरजेंसी सेवा बंद रहेगी।

Exit mobile version