Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं दूसरी गिरफ्तारी ग्राम सिकंदरपुर से हुई है, गिरफ्तार युवक की पहचान महबूब आलम पिता सफीउ रहमान जो उत्तर प्रदेश के आदमपुर थाना अंतर्गत ग्राम सरैया तकिया के निवासी हैं, दरअसल, सिकंदरपुर के स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई थी एक युवक नशे में लोगो के साथ गाली-गलौज और हंगामा कर रहा है, जब सूचना पर पुलिस पहुंची तो संबंधित युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पकड़ कर पूछताछ की जाने लगी तो उसने बताया सिकंदरपुर में किसी के यहां रिश्तेदारी में आया हुआ है पूछताछ के दौरान उसके मुंह से काफी तेज शराब की महक आ रही थी, जिसे चैनपुर थाना लाने के बाद ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया गया। जांच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि हुई कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार तस्कर सहित दोनों लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।