Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पैक्स अध्यक्ष के साथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरिद्वार सिंह ने बताया कि पुलिस के रवैया ठीक नहीं है, उनके गांव में 19 किसानों के यहां से भी धान चोरी हुई है, चोरों ने नाक में दम कर रखा है, इस संबंध में थानाध्यक्ष रामकल्याण यादव ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष ने जो आवेदन लिखा था उसमें कोई जरूरी बातों का जिक्र नहीं था इसलिए उन्हें दूसरा आवेदन देने को कहा गया है।
पुलिस मौके पर मुआयना लेने गई थी बताते चलें कि चोर पैक्स गोदाम को टारगेट कर रहे हैं इस माह में डरवन के अलावा चोरों ने मसाढ़ी व नरहन- जमुना पैक्स के गोदाम से 1300 बोरे धान की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है चोरी गये धान का समर्थन मूल्य करीब दस लाख रुपए है, मसाढ़ी पैक्स के विशुनपुरा गांव स्थित गोदाम से 700 बोरे धान की चोरी कर लिया गया, इसके पहले नरहन-जमुरना पैक्स के गोदाम से 600 बोरे धान को चोर ले गए थे लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है ना ही उन्हें कोई अभी तक सुराग मिला है।
इन दिनों थाना क्षेत्र में चोरों का गिरोह सक्रिय है, हफ्ते भर पहले तरैथा गांव में दो घरों में चोर घुस गये, एक घर में तो कुछ भी हाथ नहीं लगा लेकिन दूसरे घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया, नगद समेत लाखों रुपए मूल्य के जेवर पर हाथ साफ कर लिया, एक दिन पहले भी अलीपुर गांव में गौशाला से 4 भैंस चोरी कर ली गई, इस घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है जिसे लेकर आम लोगों में आक्रोश है।