Home कटिहार मेडिकल छात्र पर हमला को लेकर छात्रों ने कटिहार-पूर्णिया मार्ग को जाम...

मेडिकल छात्र पर हमला को लेकर छात्रों ने कटिहार-पूर्णिया मार्ग को जाम कर किया प्रदर्शन

कटिहार पूर्णिया सड़क मार्ग को जामकर प्रदर्शन करते एमबीबीएस के छात्र

Bihar: कटिहार मेडिकल कालेज के छात्र (इंटर्नशिप) डा0 मोहित सिंह पर मंगलवार के दिन कुछ अपराधियों के द्वारा  चाकू से जानलेवा हमला किया गया था। जिससे आक्रोशित छात्रों के द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए दो घंटे तक पूर्णिया-कटिहार मुख्य मार्ग को जाम रखा गया। घटना के सम्बन्ध में डा0 मोहित सिंह ने बताया कि शाम करीब 6:00 बजे वे अपने साथियों के साथ आइपीजी माल में चाय-नाश्ता करने गए थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पूछताछ करती पुलिस
पूछताछ करती पुलिस

जंहा पहले से घात लगाए 6 युवक मौजूद थे। सभी ने रूमाल से चेहरा ढक रखा था और हथियारों से लैस थे। जिन्होंने   अचानक मुझ पर हमला बोल दिया। वही हमलावरों में कालेज के नर्सिंग का छात्र मु0 चांद भी शामिल था। बचाव के क्रम में मेरे हाथ से उसके चेहरे पर बंधा रूमाल हट गया था। हमले के दौरान अन्य 5 युवक थे जो उन्हें गोली मारने की बात कह रहे थे, लेकिन स्थानीय दुकानदारों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सभी फरार हो गए और उनकी जान बच गई। उन्होंने बताया कि 2-3 दिन पूर्व बाहरी युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

वहीं गले पर चाकू का वार लगने से डा0 मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मेडिकल कालेज के छात्र सड़क पर उतर आए। उन्होंने दो घंटे तक कटिहार-पूर्णिया मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शन देख 3 थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार और एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी ने छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम को हटाया। सदर एसडीपीओ ने कहा कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

Exit mobile version