Home चैनपुर मारपीट के मामले में तीन लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

मारपीट के मामले में तीन लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बाजार में आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, मामले को लेकर एक पक्ष द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आवेदन में राजेश कुमार पिता दद्दन चौधरी ने बताया है यह अपने फूल माला की दुकान से शाम 3 बजे के करीब अपने घर जा रहे थे तभी कमला तिवारी गाली गलौज करने लगे, जब गाली देने से मना किया गया तो मारपीट करने लगे, शोर की आवाज सुनकर इनका बड़ा भाई राजा कुमार बचाने पहुंचा तो कमला तिवारी के पुत्र लिजू तिवारी के द्वारा हाथ में लिए लाठी डंडा से बड़े भाई के साथ मारपीट की जाने लगी।

जिसमें बड़े भाई का दाहिना पैर टूट गया बीच बचाव के दौरान राजेश कुमार का भी सर फट गया तब तक शोर की आवाज सुनकर राजेश कुमार की मां कृष्णावती देवी झगड़ा छुड़ाने के लिए पहुंची उस दौरान शिवानंद तिवारी के द्वारा उनके साथ भी मारपीट की जाने लगी, मारपीट के दौरान गले से सोने का मंगलसूत्र भी छीन लिया गया इलाज के उपरांत चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version