Home मधुबनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोली से मार देने का व्हाट्सएप मैसेज करने...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोली से मार देने का व्हाट्सएप मैसेज करने वाला युवक गिरफ्तार

युवक गिरफ्तार

Bihar: मधुबनी जिला के झंझारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरएस ओपी पुलिस ने पीएम नरेंद्र मोदी को गोली से मारने की बात व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किया गया युवक दरभंगा जिले के मनिगाछी थाना क्षेत्र अंतर्गत बौहरवा गांव निवासी लल्लन यादव का पुत्र मोहन यादव बताया जाता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार
गिरफ्तार

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”49″ order=”desc”]

आरएस ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है प्राथमिकी में पुरुषोत्तम कुमार ने बताया है कि उक्त युवक का मोबाइल नंबर से लोकेशन सर्च किया गया तो उसका लोकेशन विभा झा क्लिनिक के समीप आया, दलबल के साथ पहुंचे पुलिस को देखकर भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने पकड़ लिया और मोबाइल छीन लिया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”101″ order=”desc”]

मोबाइल सर्च करने पर उसके व्हाट्सएप से कई भ्रामक मैसेज मिले उसने अग्निवीर योजना से खफा होकर मधुबनी के बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ करने की बात सामने आई है, इतना ही नहीं उसने प्रधानमंत्री मोदी को गोली मार दो देने का भी व्हाट्सएप मैसेज वायरल किया था। ‌

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

उक्त युवक एग्जाम नहीं होने से खफा था और आपत्तिजनक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था जिससे कि हिंसा भड़क सकती थी उसी युवक के साथ सूर्यनारायण चौपाल का भी नाम सामने आया है जो कि कैथिनिया का निवासी बताया जाता है, झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। ‌

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”43″ order=”desc”]

Exit mobile version