Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अंकिता शेखर के कार्यालय के समीप सैकड़ो की संख्या में सरैया पंचायत के कई किसानों के द्वारा हंगामा किया गया।2019 में आम सभा कर पैक्स का सदस्य बनाने के लिए शुल्क जमा कराने के बाद दावा और आपत्ति के समय की सूचना नहीं देने से पैक्स का सदस्य बनने से वंचित होने की शिकायत को लेकर पहुंचे थे तथा पैक्स सदस्य बनाने के मांग किए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले में आवेदन पत्र देने के साथ 2019 में पैक्स सदस्य बनने के लिए जमा कराई गई राशि की रसीद भी दिखाया गया। इस संबंध में पूछने पर वीडियो सह प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी अंकित शेखर ने बताया कि वैसे किसान जो 22 अक्टूबर के दावा और आपत्ती के निश्चित समय पर आवेदन दिए हैं। उनके कागजात के आधार पर विचार किया जाएगा। तथा सरैया पंचायत, से नए मतदाता बनाने की प्रक्रिया किस तरीके से पूरी की गई है उसकी कागजात की मांग की गई है।
Post Views: 77