Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अरवल जिले के कुर्था थाना की पुलिस व एएलटीएफ की टीम तीन वाहनों के काफिले के साथ छापेमारी के लिए किसी गाँव जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से कुर्था थाना की वाहन में टक्कर हो गई। टक्कर में कुर्था थानाक्षेत्र के ढोन्ढ़रा टोला मुसनबीघा गांव निवासी सरयू यादव के पुत्र विमल कुमार की मौत हो गई l वहीं सुदामा यादव के पुत्र दिलीप कुमार घायल हो गए है। घायल युवक को पुलिस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में भर्ती कराया गया।
वहीं जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को मिली आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था पहुंचे l वहां पर जाने के बाद परिजनों को मृतक युवक को पुलिस द्वारा अरवल पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की जानकारी दी गई l इसपर परिजन आक्रोशित हो गए और थाने का घेराव कर हल्की फुल्की पथराव किया बाद में आक्रोशित लोगों ने एसएच 69 सड़क को ढोन्ढ़रा मोड़ के पास जाम कर दिया। हालांकि कुर्था थाना, मानिकपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शांति बहाल करने में जुटी रही।