Home अररिया दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर एक्सिस बैंक से लुटा 90...

दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर एक्सिस बैंक से लुटा 90 लाख रुपए

Bihar: अररिया जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एडीबी चौक के समीप स्थित एक्सिस बैंक में मंगलवार को दिनदहाड़े अपराधियों के द्वारा बैंक में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। 3 बाइक से आए 6 नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मी एवं ग्राहकों को बंधक बना कर लगभग 90 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

अपराधियों ने लगभग 13 मिनट तक लूट की घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरा में अपराधियाें के बैंक में घुसने का समय 11:55 तो निकलने का 12:08 बताया जा रहा है। बैंक में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपराधी बैंक में घुसते ही सभी को हाथ उपर करके सिर नीचा कर नीचे में बैठा दिया और सबका मोबाइल जब्त कर लिया। इसके बाद बैंक कर्मियों से हथियार के बल पर चेस्ट खुलवाकर रूपए लूट लिया। फिर अंदर में मौजूद सभी ग्राहक एवं बैंक कर्मियों को चेस्ट रूम (स्टीलेज) में बंद कर दिया। हालांकि जाते समय अपराधियाें ने सभी का मोबाइल बैंक में ही छोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी अशोक कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक्सिस बैंक से लगभग 90 लाख की लूट हुई है। इसमें एलआइसी का 50 लाख रूपया बताया जा रहा है, वहीं बैंक का 30-40 लाख रूपया था। 3 बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद फोरलेन से सुपौल की ओर भाग निकले। जिले के नरपतगंज सीमा पर थाना के समीप जांच लगायी गई।

फ्रेट कॉरिडोर के गोदाम शेड से ओएचई तार की चोरी, एक युवक गिरफ्तार

शराब पीकर काम कर रहे अंचलकर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीएम सावन कुमार ने कुदरा नगर पंचायत कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

ट्रक में लगा आग धू-धू कर जला, दो झुलसे

माल ढुलाई के लिए चावल मिल पहुंचा फर्जी ट्रक, मालिक व चालक गिरफ्तार

कुदरा नगर पंचायत की वार्ड पार्षद ने सफाई में लाखों के गबन का लगाया आरोप

शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद

पंचायत सचिव से मारपीट मामले में पैक्स अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खड़े ट्रक में कार ने मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत 3 घायल

तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 1 की मौत 3 घायल

लेकिन अपराधी उसके पहले ही कट से निकलकर वीरपुर बराज की ओर कहीं छिप गया। अपराधियाें की धड़ पकड़ के लिए सुपौल एसपी और एसएसबी को भी अलर्ट किया गया। घटना से संबंधित जानकारी लेने पर उन्होंने बताया  की वे सबसे पहले बैंक पहुंचे। जहां कोई  नजर नहीं आया। इसी क्रम में आवाज सुनकर चेस्ट के अंदर से ढ़क ढ़क की आवाज आई तो चाभी से उसको खुलवाया। जिसके बाद सभी बाहर निकले। बैंक के सीसीटीवी का तार भी काट दिया गया था। जिसे तुरंत जुड़वाया गया। बताया कि उनके पहुंचने के 7 मिनट पहले ही सभी अपराधी वहां से भाग निकला था। जो भी अपराधी इसमें शामिल है,उसकी पहचान की जा रही है। जल्द की कांड का खुलासा किया जाएगा।

हाटा बखारी देवी मार्ग से देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार बाइक जब्त

हाटा में दो सवारों बाइक ने 10 वर्षीय छात्रा का किया अपहरण

लड़की को फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में दर्ज हुई FIR

हरसू ब्रह्म धाम में पूजन के दौरान उचक्कों ने उड़ाया महिला का चेन

भैंस धोने के दौरान विवाद में 2 पक्षों में मारपीट 6 घायल 1 गंभीर, 2 गिरफ्तार

होटल में नाश्ते का पैसा मांगने पर विवाद होटल संचालक के साथ मारपीट

दिव्यांग को मारपीट कर लोगों ने किया घायल, रेफर

गोलीबारी व मारपीट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

चार उपभोक्ताओं पर डेढ़ लाख से अधिक का जुर्माना, दर्ज हुई प्राथमिकी

भूमि विवाद में मारपीट दो पुत्र सहित मां घायल

 

 

Exit mobile version