Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले से सम्बंधित जानकारी देते हुए कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लालापुर में राजगृही सिंह के पंचमुखी मिनी राइस मिल में माल ढुलाई के लिए एक फर्जी ट्रक पहुंचा है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंच जब जांच की गई तो वाहन का रजिस्ट्रेशन चेकिंग के दौरान फर्जी पाया गया। इस संबंध में जब ट्रक के मालिक व चालक से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि ट्रक पर लगाया गया रजिस्ट्रेशन प्लेट फर्जी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब ट्रक मालिक का मोबाइल फोन चेक किया गया तो उसमें फर्जी आधार कार्ड और आरसी बुक पाया गया।
पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान स्थल पर मौजूद ट्रांसपोर्टर ने बताया कि ट्रांसपोर्ट ग्रुप से नंबर निकाल कर उसने ट्रक के मालिक को फोन किया था, जिसके बाद उक्त व्यक्ति अपना ट्रक लेकर चावल मिल में माल ढुलाई के लिए पहुंचा। भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में ट्रक के मालिक ने बताया कि पिछले वर्ष सोनहन थाना क्षेत्र के रुद्रवार कला से फर्जी नंबर प्लेट वाले ट्रक पर गेहूं लोड कर उसे गायब कर दिया था।