Bihar: नवादा जिले के वारिसलीगंज में सावन पूर्णिमा के पावन अवसर पर टतेश्वर नाथ महादेव मंदिर ठेरा में श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ एक प्रेमी युगल ने मंदिर परिसर में रचाई शादी। इससे पूर्व प्रेमी युगल के द्वारा ठेरा ग्राम कचहरी पहुंच वहां अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करवाया गया। इस संबंध में वारिसलीगंज सरपंच संघ के अध्यक्ष सह ठेरा कचहरी के सरपंच सुबोध सिंह के द्वारा बताया गया की शेखपुरा जिले के एकसारी गांव के राधे मांझी की सुपुत्री नीतू कुमारी अपने प्रेमी नालंदा जिले के पनेता गांव निवासी राम प्रवेश मांझी का पुत्र सुमरन मांझी के साथ पहले ठेरा ग्राम कचहरी में शादी का रजिस्ट्रेशन कराया उसके बाद बाबा टतेश्वर नाथ मंदिर पहुंच विधि विधान पूर्वक शादी रचाई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही मौके पर मौजूद लोगों ने नवदम्पति को आशीर्वाद दिया। आपको बता दें कि ठेरा गांव स्थित बाबा टतेश्वर नाथ मंदिर परिसर में लग्न के अलावे सालोभर शादी होते रहता है। लोग उक्त महादेव के समक्ष शादी करना शुभ मानते हैं। दरसल प्रेमी युगल को हरियाणा के ईंट भट्ठा पर काम करने के दौरान एक दूसरे को प्यार हुआ था। वारिसलीगंज प्रखंड के ठेरा पंचायत के अनुसूचित टोला नथुबिगहा में लड़की अपने बहन के घर आई थी।
जंहा इनके स्वजनों ने शेखपुरा जिला स्थित लड़का के घर से वर पक्ष को बुलवाया और महादेव मंदिर में विवाह संपन्न कराया। सरपंच ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं। इनमें आपसी प्रेम करीब एक वर्ष पहले हरियाणा स्थित एक ईंट भट्टा पर काम करने के दौरान हुआ था। तभी से दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। इसके बाद दोनों परिवार में आपसी रजामंदी से विवाह हो गया।
Post Views: 91