Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पुराने व एक नए मामले में दो शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है प्रथम मामला ग्राम भगवानपुर की है पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए शराब बिक्री कर रहे एक तस्कर को शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान पप्पू बिंद पिता नंदा बिंद ग्राम भगवानपुर के निवासी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया सूचना मिली थी थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर के निवासी पप्पू बिंद के द्वारा शराब की बिक्री की जा रही है एवं भारी मात्रा में शराब छुपा कर रखा गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

छापेमारी के दौरान पप्पू बिंद अपने घर से बाहर निकल रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद उनके घर की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान 23 पीस 8 पीएम का अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 एमएल, एवं 76 पीस ब्लू लाइम का देसी शराब प्रत्येक 200 एमएल बरामद किया गया। वहीं दूसरा शराब तस्करी से जुड़ा मामला है तस्कर लंबे समय से तस्कर फरार चल रहा था उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है, थाना क्षेत्र के ग्राम भालूबुढ़न गांव के पास जंगल में शराब निर्माण कर बिक्री करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान सूरज राजभर पिता राधे राजभर के रूप में हुई है जो ग्राम भालूबुढन के निवासी हैं।
मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, 31 दिसंबर 2023 की तिथि को भालूबुढ़न जंगल में शराब निर्माण की सूचना मिली थी, मौके पर छापेमारी के दौरान शराब निर्माण करने वाले सभी लोग भाग निकले थे, जांच पड़ताल के दौरान 120 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद हुआ था, जबकि 1 हजार लीटर महुआ जावा मौके पर ही विनष्ट किया गया था, इसके बाद गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी, मगर सभी लोग फरार थे, गुप्त सूचना के आधार पर सुबह के पहर सूरज राजभर को उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है, दोनों शराब तस्करों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Post Views: 87