Bihar: सारण जिले के छपरा में हाजीपुर से पटना जा रहे शिक्षा विभाग के एक वरीय अधिकारी एडीपीसी ( एशियन डिजास्टर प्रिपेयर्डनेस सेंटर) को अपराधियों ने सोनपुर थाना क्षेत्र में गाड़ी सहित अपहरण कर लिया था। सूचना मिलते ही सोनपुर पुलिस ने बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा कर उक्त अधिकारी डॉक्टर उदय कुमार उज्जवल को सकुशल बरामद करने के साथी उनकी गाड़ी को भी बरामद कर लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना से संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डा गौरव मंगला ने बताया कि 16 दिसंबर की देर रात हाजीपुर से पटना जा रहे शिक्षा विभाग के एडीपीसी के अधिकारी डॉक्टर उदय कुमार उज्जवल का अपहरण सोनपुर थाना क्षेत्र में किए जाने की सूचना सोनपुर पुलिस को मिली।
सूचना मिलते ही अपहरण के स्थान की जानकारी प्राप्त कर पुलिस के द्वारा बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा किया गया। पुलिस की तत्काल कार्रवाई से वैशाली जिला क्षेत्र में उक्त अधिकारी एवं गाड़ी को बरामद किया गया। सोनपुर थाना पुलिस बरामदगी के बाद थाने लाकर उक्त अधिकारी से पूछताछ किया । अधिकारी के शिकायत पर प्राथमिक की दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। इस मामले में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
Post Views: 161