Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वह घर के समीप टहल रहे थे। उसी दौरान बाइक से कुछ युवक पहुंचे और उनसे बात करते हुए टहलते-टहलते लल्लू मोड़ पर पहुंचे और उनके पीठ में गोली मार दी गई, जो कि उनके सीने को चीरती हुई आरपार हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 डायल और भगवान बाजार थाना पुलिस ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया,जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जैसे ही इस घटना की जानकारी परिवार वालों को हुई पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। इस मामले में मृतक के छोटे भाई श्री प्रकाश ने बताया कि वह घर में थे। उसके भैया टहलने के लिए निकले थे। अपराधियों के द्वारा गोली मार कर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।