Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के किसानों के पास इन दिनों साइबर अपराधियों के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के नाम पर तो कभी पीएम की तरफ से उर्वरक योजना के तहत 8 हजार रुपए देने के नाम पर साइबर अपराधियों के द्वारा किसानों के पास कॉल किया जा रहा है, ऐसे मामले चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में अब तक 15 के करीब प्रकाश में आया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए कृषि विभाग के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संदीप कुमार मौर्य ने बताया चार दिनों में 12 से 15 किसान अब तक आ चुके हैं जिन्होंने जानकारी दिया है कि कृषि विभाग के नाम पर फोन कॉल आ रहे हैं जिसमें खाद योजना के तहत 8000 रुपए किसानों के खाते में डालने की बात कही जा रही है तो किसी किसानों को पीएम सम्मान निधि के तहत राशि उपलब्ध करवाने की बात कही जा रही है और कहा जा रहा है एक ऐप का लिंक लिंक दिया जाएगा उस ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए पूरा विवरण अपना भारीए, ओटीपी आएगा उसकी पुष्टि होते ही खाता में पैसा चला जाएगा, जबकि ओटीपी की पुष्टि होते ही बैंक में जमा की गई राशि तक गायब हो सकती है।
वहीं ताजा मामला 19 सितंबर 2024 का है ग्राम रुपिन के निवासी दाता सिंह पिता त्रिलोकी सिंह के यहां भी इस तरीके का कॉल आया, जब वह प्रखंड कृषि कार्यालय पहुंचकर जानकारी लिए तो लोगों के द्वारा इस तरह का कोई कॉल नहीं करने की बात बताई गई, संदीप मौर्य के द्वारा बताया गया कृषि विभाग के माध्यम से इस तरह का कोई कॉल नहीं किया जा रहा है, इस तरह के झांसे में कोई भी किसान ना फंसे, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के मुताबिक 98317 45360 इस नंबर से सभी लोगों के पास नाम बदलकर कॉल आ रहे हैं, कृषि विभाग के माध्यम से लोगों से अपील की गई है इस तरह के फ्रॉड में लोग ना फंसे ना ही अपने बैंक का डिटेल और ओटीपी किसी से भी शेयर करें अगर किसान साइबर अपराधियों के झांसे में आकर बैंक डिटेल और ओटीपी आदि शेयर करते हैं तो उन्हें वित्तीय नुकसान सहना पड़ सकता है इसलिए सभी किसान सचेत रहें।