Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर दाईगंज मोहल्ले में पूर्व के विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के दरवाजे पर आकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने की बात सामने आई है, जिसमें मां और पुत्र घायल हो गए हैं, इलाज के बाद थाने में आवेदन दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए रवीना बीवी पति मोहम्मद मेहराब राईन ग्राम दाईगंज के द्वारा बताया गया है 5 मई 2025 की शाम 5:30 के करीब दरवाजे पर पड़ोस के रहने वाले शहजाद राईन, दानिश राईन, आरिफ राईन एवं सरफराज राईन, रवीना बीवी के साथ गाली गलौज करने लगे जब शोर की आवाज सुनकर पति मेहराब राईन सास नजमून बीवी आए तो उक्त लोगों के द्वारा दोनों के साथ मारपीट की जाने लगी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”53″ order=”desc”]
जिसमें सास का सर फट गया एवं पति भी घायल है, जहां से चैनपुर थाना पहुंचे इलाज के उपरांत थाने में आवेदन दिया गया है। वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]
Post Views: 158