Homeसमस्तीपुरBJP नेता शाहनवाज हुसैन को जान से मारने की मिल रही धमकी

BJP नेता शाहनवाज हुसैन को जान से मारने की मिल रही धमकी

Bihar: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के द्वारा वक्फ बिल का समर्थन किए जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वही अब मोबाइल फोन के साथ-साथ सोशल मीडिया से भी उन्हें लगातार धमकी दी जा रही है। इस मामले में BJP नेता मो0 शाहनवाज हुसैन के द्वारा समस्तीपुर पहुंच जानकारी देते हुए बताया गया की वक्फ बिल के फायदे को मजबूती के साथ लोगो के बीच रखने पर मुझे सोशल मीडिया और फोन पर धमकी मिल रही है किन्तु इससे मैं किसी तरह से डरने वाला नहीं हूँ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsआगे उन्होंने रामनवमी पर्व का जिक्र तरते हुए कहा की बिहार में शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है। यह तो बंगाल में होता है जब जय श्रीराम का नाम लेते ही ममता दीदी भड़क जाती है, लेकिन बिहार में नीतीश कुमार रामभक्त है और अच्छे तरीके से रामनवमी मनाई जा रही है। शाहनवाज हुसैन ने बताया कि नया वक्फ बिल मुस्लिम समुदाय के लोगो के फायदे के लिए ही लाया गया है किन्तु विपक्ष लोगो को गुमराह करने का काम कर रहा है।



[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

साथ ही साथ उन्होंने नीतीश कुमार के शासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए वे दिन रात मेहनत  कर रहे है। नीतीश कुमार ने जितना काम अल्पसंख्यकों के लिए किया है उसका पसंगा मात्र भी लालू प्रसाद ने नही किया है। वही वक्फ बिल आने के बाद जेडीयू के मुस्लिम नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने और विधानसभा चुनाव में असर पड़ने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इसमे जेडयू के एक भी बड़े नेता शामिल नही है। साथ ही बिल आने से विधानसभा चुनाव में एनडीए को और ज्यादा वोट मिलने का दावा भी किया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”50″ order=”desc”]

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments