Bihar: रोहतास जिले के नगर थाना क्षेत्र के सासाराम सागर मोहल्ला से 13 मई को लापता हुए युवक का शव सोमवार की अहले सुबह बरामद किया गया है। युवक का शव पुलिस के द्वारा सागर मोहल्ले में स्थित एक नाले से बरामद किया गया है। जिसके बाद युवक के हत्या मामले में पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतक के चार दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी रौशन कुमार ने बताया कि खाने पीने व एक महिला के साथ दुष्कर्म के दौरान युवकों में हुए आपसी विवाद में शहबाज पर पत्थर से प्रहार का हत्या की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्हीने बताया की दिलशाद मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ जबरन दुष्कर्म कर रहा था। उस दौरान शहबाज महिला को पकड़े हुए था। उसी दौरान वहां पहुंचे दो अन्य मित्र राहुल और विक्रम उर्फ टमाटर ने शहबाज के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर मोहल्ला निवासी इब्राहिम गद्दी का 18 वर्षीय पुत्र सहवाज गद्दी बीते 13 मई से लापता था। शव मिलते ही मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया है।
घटनास्थल पर पहुंचे रोहतास एसपी रौशन कुमार मामले में कार्रवाई करते हुए मृतक के चारों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि युवक के दोस्तों ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज में युवक के दोस्तों के साथ जाने का फुटेज भी मिला है। गिरफ्तार दोस्तों में सासाराम शहर के दलेलगंज निवासी राहुल कुमार, विक्रम कुमार उर्फ टमाटर, औरंगाबाद जिला के पवई गांव निवासी बिट्टू सिंह बघेल और सासाराम नगर थाना के सागर मोहल्ला के घोसी टोलानिवासी दिलशाद गद्दी शामिल है।
Post Views: 108