Home गया 56.40 लाख जालसाजी करने के मामले में एक गिरफ्तार

56.40 लाख जालसाजी करने के मामले में एक गिरफ्तार

NS NEWS

Bihar: गया जिले के रामपुर थाना पुलिस ने 56.40 लाख जालसाजी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के न्यू बुद्ध कॉलोनी का चंदौती मोड़ का रहने वाले अजीत पांडेय के रूप में की गयी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार
गिरफ्तार

दरअसल मुस्तफाबाद की रहने वाली अंकिता परमार नामक महिला के द्वारा बीते 25 जून को एक आवेदन दिया गया था, आवेदन में पीड़िता ने बताया था कि उसके कॉलेज की दोस्त अनु कुमारी उर्फ अनु पांडेय तथा उसके भाई अजित पांडेय के द्वारा एक्सपोर्ट कंस्ट्रक्शन तथा ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी चलाने एवं उसमें डबल मुनाफे की बात कहकर उनसे व उनकी मां से 56.40 लाख रुपए जालसाजी कर ठग लिए जाने की बात बताई थी।

एक्सपोर्ट कंस्ट्रक्शन तथा ऑनलाइन ट्रेडिंग चलाने के नाम पर 56.40 लाख ठगी मामले में केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है, छानबीन के क्रम में जानकारी मिली कि इस तरह की कोई कंपनी इन लोगों की नहीं थी, इन लोगों के द्वारा पीड़िता को झांसे में लेकर उनसे मोटी रकम ठग लिए गए थे, रविवार को इस मामले में एक आरोपी अजित पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, इसमें शामिल साजिशकर्ता अनु कुमारी उर्फ अनु पांडेय की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version