Home चैनपुर हाटा से देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

हाटा से देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा के बाजार वार्ड संख्या 6 में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान अपने दुकान में छुपा कर शराब बेच रहे एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार तस्कर हाटा बाजार के वार्ड छह निवासी बादल चौहान के पुत्र मिथलेश चौहान बताए गए है, दुकान की तलाशी के दौरान उसमें से एक पेटी ब्लू लाइम देसी शराब बरामद किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइसकी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि हाटा बाजार के वार्ड छह निवासी मिथलेश चौहान के द्वारा अपने दुकान में छुपाकर शराब की बिक्री की जा रही है, ऐसी सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची जिन्हें देख मिथिलेश चौहान वहां से भागने लगा, लेकिन सशस्त्र बलों के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया।

जब दुकान की तलाशी ली गई तो उसमें छुपाकर रखा गया एक पेटी ब्लू लाईम देसी शराब बरामद हुआ, जिसमें 45 पीस ब्लू लाईम देसी शराब पाया गया जिसकी कुल मात्रा 9 लीटर है, शराब के साथ गिरफ्तार मिथलेश चौहान के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

 

Exit mobile version