Home चैनपुर स्वास्थ्य व पुलिस विभाग में 2.35 लाख आएगी वैकेंसी डिप्टी सीएम का...

स्वास्थ्य व पुलिस विभाग में 2.35 लाख आएगी वैकेंसी डिप्टी सीएम का ऐलान

Bihar: बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है, शिक्षकों के 1. 70 लग पदों पर वैकेंसी जारी होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में 1.60 लाख और गृह विभाग में 75 हजार पुलिस के पदों पर नियुक्ति की वैकेंसी जारी होगी, उक्त बातें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार राज्य सहकारी बैंक के लिए नवनियुक्ति 245 में से 200 सहायकों को नियुक्ति पत्र देते हुए कही गई है, इसके साथ ही रोजगार दिलाना सरकार की महत्वपूर्ण प्राथमिकता है, इस बात को दोहराया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री के द्वारा कहा गया सभी विभागों के खाली पदों पर बहाली की जाएगी जिसके लिए सभी विभागों से रिक्तियां भी मांगी गई है, मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि जो भी खाली पद है उसे भरने का कार्य करें, सरकार 10 लाख नौकरी के साथ ही 10 लाख रोजगार देने का काम करेगी।

वहीं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री के द्वारा कहा, कुछ लोग सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं, 2 करोड़ लोगों हर साल नौकरी देने की बात कहते थे, नौकरी मिलनी तो दूर नौकरी जा जरूर रही है।
बिहार को अगर विशेष राज्य का दर्जा मिले तो काफी तेजी से बिहार का विकास होगा सहित कई बातें कहीं गई मौके पर सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव, सहकारिता सचिव वंदना प्रेयसी, विशेष सचिव सह कोऑपरेटिव बैंक प्रशासक नंदकिशोर सहित अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version