Home दरभंगा स्वर्ण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का फरार शाखा प्रबंधक मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार

स्वर्ण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का फरार शाखा प्रबंधक मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार

ns news

Bihar: दरभंगा जिले के नगर थाने की पुलिस ने स्वर्ण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फरार चल रहे शाखा प्रबंधक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया, सुचना मिले की शाखा प्रबंधक मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रसुलनगर छोटकी इटहा गांव निवासी अजय कुमार कुछ दिन पहले अपने घर आया था, थानाध्यक्ष ने मुजफ्फरपुर पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर छापेमारी की जिसमे अजय को गिरफ्तार कर लिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इस संबंध में थानाध्यक्ष हरिनारायण सिंह ने बताया कि इससे पूर्व 13 मई को कंपनी के फरार चल रहे दो निदेशक को दिल्ली से गिरफ्तार किया था इसमें मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थानाक्षेत्र के मौरनिस्थ निवासी सोनू कुमार चौधरी और फरार चल रहे चेयरमैन अनिल चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी शामिल थे दोनों के पास से कंपनी से संबंधित 26 फाइल, विभिन्न बैंकों के 36 चेक बुक, एक लैपटाप, चार हार्ड डिस्क, 26 पीस मोहर सहित कई कागजात जब्त किए गए थे दोनों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर ही शाखा प्रबंधक अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

कंपनी पर पांच करोड़ रुपये जमाकर्ता से ठगी करने का आरोप है, मामले को लेकर नगर थानाक्षेत्र के रत्नोपट्टी निवासी रंजीत पासवान ने 2018 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, इसमें कंपनी के चैयरमैन, निदेशक, शाखा प्रबंधक सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया था, हालांकि चेयरमैन सहित दो आरोपित अब भी फरार चल रहे हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, कंपनी ने लोगों को अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर पांच करोड़ से अधिक की ठगी की, भुगतान के समय तरह-तरह का बहाना बनाकर सभी आरोपित फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि स्वर्ण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य कार्यालय मुजफ्फरपुर जिला के नगर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार साहू मार्केट में चल रहा था, जिसका दरभंगा शहर सहित विभिन्न जिलों में शाखा चल रहा था मामले को लेकर दरभंगा सहित बेतिया और मुजफ्फरपुर जिलों में भी कई मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version