Home चैनपुर सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर मुखिया के साथ बीपीआरओ की बैठक

सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर मुखिया के साथ बीपीआरओ की बैठक

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित बीपीआरओ कार्यालय में बुधवार की शाम प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया के साथ प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शुशेंद्र सिंह पाल के द्वारा बैठक की गई बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जन जन तक जागरूकता अभियान चलाने को लेकर चर्चा हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए प्रखंड बीपीआरओ के द्वारा बताया गया सभी मुखिया के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम के लिए घर घर पहुंचकर लोगों को जागरूक किया जाएगा सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के विषय में लोगों को बताया जाएगा, ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से रोक लग सके।
इसके साथ ही एक योजना भी तैयार की गई है।

वैसे दुकानदार जिनके द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगने के बाद भी प्लास्टिक की बिक्री की जा रही है उनके यहां छापेमारी करते हुए जुर्माने के साथ अन्य कार्रवाई की जाएगी, यह मुहिम तब तक चलेगी जब तक सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतः रोक ना लग जाए।
मौके पर चैनपुर मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, उदयरामपुर मुखिया इमरान खान, मेढ़ पंचायत के मुखिया कालिका प्रसाद, जगरिया के मुखिया नंदू बिंद, मदुरना मुखिया सुभाष सिंह सहित अन्य पंचायतों के सभी मुखिया मौजूद रहे।

 

Exit mobile version