Home रामपुर सर के बाल में लिपटे सर्प को युवती ने हटाया, तो गुस्से...

सर के बाल में लिपटे सर्प को युवती ने हटाया, तो गुस्से में सर्प ने लिया डंस युवती की हो गई मौत

सर्पदंश से हुई मौत के बाद दरवाजे पर जुटी भीड़

The girl removed the snake wrapped in the hair of the head, then the snake took the snake in anger, the girl died

सर्पदंश से हुई मौत के बाद दरवाजे पर जुटी भीड़
सर्पदंश से हुई मौत के बाद दरवाजे पर जुटी भीड़

Bihar: कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना क्षेत्र के सबार गढ़ गांव में रविवार की रात घर में अपनी बहनों के साथ सोई एक युवती को करेत सांप ने उसके हाथ में डंस लिया। युवती की इलाज एवं झाड़-फूंक के दौरान सोमवार की दोपहर में मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान सबार गढ़ निवासी रविंद्र चौधरी की 15 वर्षीय पुत्री प्रतिमा कुमारी के रूप में हुई है। जो सबार गांव के हाई स्कूल में कक्षा नौवीं की छात्रा थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

परिजनों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात मृतक युवती अपने बहनों के साथ चौकी पर सोई हुई थी। इसी बीच लगभग 11 बजे सांप युवती के सर के बाल में लिपट गया, जब युवती को उसके बाल में कुछ भारी महसूस हुआ तो युवती ने अपने बाएं हाथ से उसे हटा के जमीन पर फेंका‌ मगर इस बीच सांप ने उसके बाएं हाथ के अंगुली में डंस लिया।

जब परिजनों को जानकारी हुई तो तुरंत सांप को खोजकर लाठी डंडे से मार डाला, जिसके बाद रात 11:30 बजे आनन-फानन में इलाज के लिए रोहतास जिले के चेनारी के निजी क्लिनिक में ले गए, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज शुरू किया गया, इलाज के दौरान स्थिति में सुधार होने के बाद परिजनों द्वारा युवती को गांव पर ले आए जिसके बाद 3:00 बजे के बाद युवती की स्थिति तबीयत बिगड़ने लगी तो गांव के ही नाथ बाबा मंदिर के पास ले जाकर झाड़-फूंक कराने की प्रक्रिया शुरू की गई।

लेकिन इसके बावजूद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो फिर झाड़-फूंक के लिए रोहतास जिले के दरीगांव थाना क्षेत्र के खैरा गांव में लेकर 4:00 बजे तक पहुंचे। वहां भी झाड़-फूंक करने की प्रक्रिया सोमवार की दोपहर 12 बजे तक चलती रही। लेकिन युवती में कोई सुधार नहीं होने के बाद अंत में झाड़-फूंक के दौरान दम टूट गया। इसके बाद परिजनों द्वारा शव को गांव पर लाया गया। परिजनों के मुताबिक मृतका एक भाई व पांच बहनों में थी चौथे नंबर पर थी

परिजनों के मुताबिक एक वर्ष पहले मृतका की मां तारामुन्नी देवी को भी एक सांप ने सोने के दौरान ही काट दिया था। जिसके बाद उसका इलाज रोहतास जिले के चेनारी के निजी क्लीनक में हुआ था तो वह ठीक हो गई थी। इसी को लेकर परिजन युवती को सांप काटने के बाद इलाज के लिए उसी निजी क्लीनिक में ले गए थे, मगर युवती की जान नहीं बच सकी, घटना के बाद पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

Exit mobile version