Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हाथी को देखकर वृद्ध सरयुग तो भागकर जान बचाने में सफल रहे लेकिन उनकी पत्नी को हाथी ने अपने सूढ़ में लपेट कर जमीन पर पटक पटक कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और गांव की तरफ जाने लगा रास्ते में अनुसूचित टोला निवासी पप्पू मांझी घर में घुसकर तोड़फोड़ की, ग्रामीणों ने भी कड़ी मशक्कत करते हुए उसे खदेड़ा, इसी बीच हाथी काशीचक की सीमा में प्रवेश कर गया, इस बीच ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना को सूचना देते हुए जख्मी महिला को इलाज़ के लिए अस्पताल ले जाया जाने लगा लेकिन रास्ते में ही जख्मी ने दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों के द्वारा हाथी की जानकारी स्थानीय थाना को भी दी गई है, स्थानीय लोगों ने बताया है कि जंगल ते भटकते हुए हाथी किसी तरह इस क्षेत्र में पहुंच गया है जिसके कारण ही इस प्रकार की घटना घटित हुई, घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना एवं वन विभाग को दी लेकिन वन विभाग के अधिकारी कोई संज्ञान नहीं लिया, जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया, हलांकि सूचना मिलते हीं वारिसलीगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते देखे गए बाद में मृत महिला के शव को अपने कब्जे में ले पंचनामा करवाकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।