Home दरभंगा कलाकार अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया का पाग और चादर से भव्य...

कलाकार अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया का पाग और चादर से भव्य स्वागत

ns news

Bihar: कलाकार अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया गुरुवार को दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे, जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाग और चादर से भव्य स्वगात किया, रामानंद सागर द्वारा निर्मित धारावाहिक रामायण में जनक नंदिनी माता सीता की भूमिका के रूप में प्रसिद्धि पाने वाली फिल्म अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने कहा कि मैं सीताजी के मायके आकर काफी खुश हूं मिथिला की धरती पर मुझे पहली बार आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है मिथिला आने का वर्षों से तम्मना थी, जो आज पूरा हुआ है मैं रामायण सीरियल में जब मां सीताजी की किरदार निभाई, तब से ही मिथिला को लेकर मेरे मन में जिज्ञासा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

कलाकार अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया का दरभंगा एयरपोर्ट पर आगमन होते ही अचानक हलचल तेज हो गई, हर कोई दोनों कलाकारों के साथ एक सेलफी लेने के लिए बेताब दिखे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बालेंदु के नेतृत्व में दोनों कलाकारों का पाग और चादर से भव्य स्वागत किया, दोनों कलाकार काफिला के साथ जिले के घनश्यामपुर प्रखंड के गोई मिश्र लगमा गांव निवासी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह वाणिज्य प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश झा और वीणा झा के सुपुत्र सर्वज्ञ झा के उपनयन संस्कार के बाद आयोजित आशीर्वाद समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हो गए, जहां पहुंचते ही दोनों कलाकारों का स्वागत वेद मंत्रोच्चार एवं शंख ध्वनि के साथ किया गया।

आशीर्वाद समारोह पर मिथिला के प्रसिद्ध संगीतकार व मिथिला के रफी के रूप में चर्चित प्रेमसागर के संयोजकत्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शाम में किया जाएगा, जिसमें राम सीता के किरदार को जीवंत स्वरूप देने वाले अरुण गोविल और दीपिका का स्वागत मिथिला परंपरा के अनुसार किया जाएगा, इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे।

Exit mobile version