Home वैशाली शादी के सप्ताह बाद पति को सोता छोड़ गहनों से लदी दुल्हन...

शादी के सप्ताह बाद पति को सोता छोड़ गहनों से लदी दुल्हन प्रेमी संग फरार

दुल्हन प्रेमी संग फरार

Bihar: वैशाली जिले के सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शादी के मात्र 1 सप्ताह के अंदर ही पति को गहरी नींद में सोते छोड़ गहनों से लदी दुल्हन प्रेमी संग फरार हो गई घटना गुरुवार की रात की बताई जा रही है, जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को धूमधाम से दुल्हन की शादी सोनपुर के को मंदिर में संपन्न हुई थी इसके बाद 11 फरवरी को पूरे तामझाम के साथ वर वधु का स्वागत समारोह संपन्न हुआ दो-तीन दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चला, घर में कुछ मेहमान भी थे लेकिन इसी बीच गुरुवार की रात पति को गहरी नींद में सोते छोड़ दुल्हन चुपके से पूर्व नियोजित कार्यक्रम के दौरान अपने प्रेमी के साथ मोटरसाइकिल से फरार हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 प्रेमी संग फरार
प्रेमी संग फरार

दूल्हे की जब नींद खुली तो दुल्हन को घर में नहीं पाकर वह उसे खोजने लगा जब कहीं कुछ अता पता नहीं चला तो था खाकर उसने लिखित सूचना थाने में दी इस संबंध में दिघवारा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने आवेदन की पुष्टि करते हुए बताया कि, इसमें वधू पक्ष के लोगों की भी गलती है उन्हें जानकारी थी कि लड़की का प्रेम प्रसंग किसी और से चल रहा है तब शादी करके दोनों घर बर्बाद नहीं करना चाहिए था मामले की छानबीन की जा रही है वहीं इस घटना के बाद दूल्हे के घर में शादी खुशियां मातम में बदली हुई है दोनों परिवार में तनाव के साथ उदासी का माहौल है। ‌

Exit mobile version