दूल्हे की जब नींद खुली तो दुल्हन को घर में नहीं पाकर वह उसे खोजने लगा जब कहीं कुछ अता पता नहीं चला तो था खाकर उसने लिखित सूचना थाने में दी इस संबंध में दिघवारा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने आवेदन की पुष्टि करते हुए बताया कि, इसमें वधू पक्ष के लोगों की भी गलती है उन्हें जानकारी थी कि लड़की का प्रेम प्रसंग किसी और से चल रहा है तब शादी करके दोनों घर बर्बाद नहीं करना चाहिए था मामले की छानबीन की जा रही है वहीं इस घटना के बाद दूल्हे के घर में शादी खुशियां मातम में बदली हुई है दोनों परिवार में तनाव के साथ उदासी का माहौल है।