Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में गुरुवार की शाम चैत्र रामनवमी पर जुलूस के आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, उक्त बैठक में भभुआ एसडीएम साकेत कुमार, चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बैठक को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों के द्वारा मौके पर मौजूद सभी पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों को कहा गया, जुलूस में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा, जुलूस का आयोजन पूर्व से निर्धारित रूट के आधार पर ही होगा, जिसमें टाइमिंग पर विशेष रुप से ध्यान केंद्रित करना है, जिस समय से जिस समय तक जुलूस के आयोजन के लिए अनुमति रहेगी उतने समय में जुलूस को समाप्त कर देना है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]
सभी जनप्रतिनिधियों से विशेष रूप से आग्रह करते हुए कहा गया जुलूस के आयोजन के दौरान किसी भी तरह के कोई भी अफवाह पर ध्यान ना दिया जाए, अगर किसी को कहीं कुछ संदिग्ध गतिविधि समझ में आए तो तत्काल चैनपुर थाना या संबंधित पदाधिकारी को सूचना देंगे, सभी पर्व भाईचारा का संदेश देते हैं, सभी लोग मिलजुलकर पर्व मनाएं, इसके साथ ही मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र से संबंधित अधिकारियों के द्वारा जानकारी ली गई कि उनके क्षेत्र में कौन सी ऐसी जगह है जहां पूर्व में किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न जुलूस के दौरान हुआ है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]
वहीं इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया चैत्र नवमी के दिन जुलूस के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की व्यवस्था की गई है, सभी चिन्हित स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी साथ ही जुलूस की भी पुलिस के द्वारा निगरानी की जाएगी।
मौके पर उदयरामपुर के मुखिया प्रतिनिधि इमरान खान, जगरिया के पैक्स अध्यक्ष संजय पांडे, भाजपा प्रखंडध्यक्ष अनुपम पांडे समाजसेवी रमेश कुमार जयसवाल, भरत सोनी, अनिल केसरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”101″ order=”desc”]