Homeपटनाविधानसभा घेराव करने निकले BJP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्च 1 मौत

विधानसभा घेराव करने निकले BJP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्च 1 मौत

Bihar: पटना में रोजगार, भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी मुद्दे को लेकर गुरुवार को विधानसभा घेराव करने निकले भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई, गांधी मैदान से विधानसभा तक शुरू हुए भाजपा के प्रदर्शन को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में हजारों संख्या में पुलिस को तैनात किया था, दोपहर 1 बजे के बाद जैसे ही मार्च में शामिल भाजपा नेता गांधी मैदान से विधानसभा की ओर बढ़े वैसे ही डाक बंगला चौराहे के पास पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को आगे बढ़ने से रोका और देखते ही देखते झड़प की स्थिति बन गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news
ns news
ns news

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”57″ order=”desc”]

पुलिस ने मार्च में शामिल भाजपा नेताओं से रुकने की अपील की लेकिन भीड़ नहीं रुकी जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ विधायकों और सांसदों को भी चोटें आई हैं, जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग को तोड़ा वैसे ही पुलिस ने आक्रमक रुख अपनाते हुए बल प्रयोग शुरु कर दिया इसी दौरान सूचना मिली कि जहानाबाद के एक व्यक्ति की पीएमसीएच में मृत्यु हो गई है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]

उनके साथी श्री भरत प्रसाद चंद्रवंशी जो जहानाबाद के निजामुद्दीनपुर के रहने वाले हैं उनके द्वारा बताया गया कि वे लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचे भी नहीं थे कि पता चला वहां भगदड़ हो गई है और बहुत लोग उधर से वापस भाग रहे इसी बीच विजय सिंह बेहोश होकर गिर गए तुरंत उन्हें हम पीएमसीएच लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, विजय सिंह के शरीर पर चोट का निशान नहीं पाया गया है दण्डाधिकारी के समक्ष मृतक श्री विजय सिंह का अंत्यपरीक्षण किया गया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]

जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल बोर्ड गठित कर मृतक का पोस्टमार्टम कराने और संपूर्ण पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने का निदेश दिया गया है, इसके बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण की जानकारी मिल सकती है, सीसीटीवी फ़ुटेज से भी पूरे मामले की जाँच की जा रही है, ज़िलाधिकारी पटना ने पूरे घटनाक्रम पर अपर ज़िला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था पटना और नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य से 24 घंटे के अंदर संयुक्त जाँच प्रतिवेदन की माँग की है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”61″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments