Home बिहार विधानसभा का विवाद सोशल मीडिया तक पहुंचा जीतन राम मांझी की बहु...

विधानसभा का विवाद सोशल मीडिया तक पहुंचा जीतन राम मांझी की बहु दीपा ने दी रोहिणी का मुंह नोच लेने की धमकी

NAYESUBAH NEWS

Bihar: बिहार विधानसभा और विधान परिषद में होली को लेकर छुट्टी है लेकिन यहां से निकला विवाद अब सोशल मीडिया तक पहुंच गया है इसे लेकर दो महिलाये सोशल मीडिया पर लड़ रही है, बिहार विधान परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी को नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बीच में टोका तो राबड़ी देवी ने उन्हें दलाल कह दिया था जिसके बाद अशोक चौधरी ने जवाब देते हुए राबड़ी देवी को अज्ञानी कहा था इस बात को लेकर लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य भड़की हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रोहिणी आचार्य

सोशल मीडिया पर रोहिणी आचार्य ने कहा की पलटू राम की दलाली का फर्ज अदा कर रहा है, इसलिए महिला का भी अपमान करके विधानसभा वाला मामला दबाने का साजिश कर रहा है, अपनी बीवी को क्या बोलेगा जो पढ़ लिखकर बैंक घोटाला करती है, आज जो सदन में खड़ा होकर बोल रहा है, लालू जी की कृपा से ही अपनी आवाज बुलंद कर रहा है, फिर भी बेशर्मी देखें इसकी एक और पोस्ट में रोहिणी ने कहा है, दो अक्षर पढ़ क्या लिया, खुद को कालिदास का अवतार मान बैठा, दुर्योधन के भांति पूरे सदन में महिला का अपमान करके अपने आप को पढ़ा लिखा बता रहा है बेशर्म।

वही अशोक चौधरी के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी उतर गई हैं, दीपा मांझी ने रोहिणी आचार्य को मुंह नोच लेने की धमकी दी है, कहा है की का हो सिंगापुरिया कभी दलित को चोर बोलती हो, कभी दलाल बोलती हो, सुधरोगे कि नहीं, मने जो मन आएगा वह बोलोगी और हम दलित सब चुप बैठेंगे, यह जंगलराज नहीं है जब तुम लोग दलित नरसंहार कराकर चारा का दलाली खाते थे, अब दलितों को कोई अपमानित करेगा तो उसका मुंह भकोर लिया जाएगा समझी कि नहीं।

Exit mobile version