Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है बताया जा रहा है कि युवक कुदरा बाजार में चाय की दुकान चलाता है शनिवार की शाम चाय दुकान पर 2 लोग आए और युवक को बुलाकर बगल के बगीचे में ले गया जहां पैसे के लेनदेन को विवाद को लेकर बदमाशों के द्वारा युवक की बुरी तरह से पिटाई की जाने लगी, पिटाई की सूचना पर पास के ही एक व्यक्ति के द्वारा मृतक की मां को इसकी सूचना दी गई, सूचना पर पहुंची मृतक की मां पहुंची और देखा कि उनका पुत्र रितेश घायल अवस्था में पड़ा है, आनन-फानन में सीएचसी कुदरा ले गई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सुचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है वही कुदरा बाजार करते उसको मार्किंग शनिवार को हेरोइन के रुपयों के लेन-देन को लेकर पीट-पीटकर हत्या की गई है, मृतक की माँ ने पुलिस को कुदरा बाजार के ही विकास सिंह सहित दो पर हत्या का आरोप लगाया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि कुदरा बाजार में कि युवक की पिटाई से मौत हो गई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की छापेमारी कर रही है मृतक की मां ने जिन 2 लोगों का नाम बताया है छापेमारी करने पुलिस गई पर दोनों फरार मिले, थानाध्यक्ष के अनुसार जांच के दौरान पता चला कि रितेश हेरोइन का सेवन करने और बेचने का कार्य करता था और उनके बकाए रुपयों को लेकर विवाद में पिटाई से मौत गई, फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल कर रही है।