Home रामपुर रामपुर में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षक सहित कुल...

रामपुर में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षक सहित कुल तीन गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड अंतर्गत बेलांव थाना की पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों को गिरफ्तार करते हुए बुधवार को जेल भेज दिया, बताया जा रहा है कि करमचट थाना क्षेत्र कुकुड़ा गांव के राजेंद्र राम फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर न्यू प्राथमिक विद्यालय चमरीयाव में शिक्षक नौकरी कर रहे थे जिसके कागजात की जांच निगरानी द्वारा की गई तो उक्त कागजात फर्जी पाया गया जिसके बाद निगरानी विभाग ने बेलांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया तब से वह फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार करते हुए बुधवार को जेल भेज दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जेल

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी घर पर ही है जिसकी निशानदेही पर मंगलवार की रात्रि में छापेमारी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद सभी कानूनी प्रक्रिया को पूरी करते हुए उसे बुधवार को जेल भेज दिया।

वही प्रखंड क्षेत्र के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग गांव से पूर्व के दो वारंटी को बुधवार को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, इस संबंध में करमचट थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अनुसार पूर्व के वारंटी सबार गांव के मंटू मल्लाह व भीतरीबाँध गांव के धर्मेन्द्र पांडेय को मंगलवार को समकालीन अभियान के तहत गिरफ्तार करते हुए बुधवार को पीएचसी में मेडिकल जांच कराते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया इस दौरान समकालीन अभियान में एएसआई राजीव रंजन सहित महिला व पुलिस सहस्त्र बल शामिल थे।

Exit mobile version