Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ में नल जल की टंकी चलाने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में बीडीसी सदस्य को स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया है, घायल महिला को परिजनों द्वारा चैनपुर थाने लाया गया, जहां से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भेजा गया, घायल बीडीसी की पहचान भोला गौड़ की पत्नी श्याम दुलारी देवी के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट से संबंधित जानकारी देते हुए घायल के परिजनों के द्वारा बताया गया बीडीसी श्याम दुलारी देवी के पुत्र रंजीत कुमार के द्वारा काफी समय पूर्व रामगढ़ में सोलर सिस्टम से लगाए गए नल जल की टंकी को चलाया जाता है।
इसी बात को लेकर कुछ लोगों में नाराजगी है शुक्रवार की शाम 4 बजे के करीब गांव के ही धर्मेंद्र गौड़, छोटू गौड़, बाड़ू गौड़ एवं नौरंगी देवी, गाली गलौज करते हुए घर में घुस गए और मारपीट करने लगे जिसमें श्याम दुलारी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसके पास सभी लोग घायल श्याम दुलारी देवी को लेकर चैनपुर थाने पहुंचे।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट की घटना में घायल महिला को इलाज के लिए भेजा गया है आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।