Home पूर्वी चम्पारण रक्सौल बॉर्डर से डेढ़ करोड़ के चरस के साथ महिला समेत तीन...

रक्सौल बॉर्डर से डेढ़ करोड़ के चरस के साथ महिला समेत तीन रूसी नागरिक गिरफ्तार

गिरफ्तार रूसी नागरिक

Bihar: भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर की टीम ने डेढ़ करोड़ के चरस के साथ 3 रूसी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला भी शामिल है, गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिकों के नाम रोलडुंगीन एलेक्सी, जेरदेववविलिया और बालासोवा अन्ना है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

The team at the Raxaul border of the Indo-Nepal border has arrested 3 Russian nationals with charas worth 1.5 crore, including a woman, the names of the arrested foreign nationals are Roldungin Alexey, Jerdevavvilia and Balasova Anna.

NS NEWS

बताया जा रहा है कि रक्सौल बॉर्डर पर इमीग्रेशन की टीम नेपाल जाने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी इसी बीच महिला समेत तीन लोग सीमा पार करते देखे गए जिसे देखकर इमीग्रेशन की टीम को शक हुआ जब इनके पास से कागजात की मांग की गई तो उनके पास कोई वैध कागजात नहीं मिले जिसके बाद उनके बैग की तलाशी ली गई तो सभी हैरान रह गए।

It is being told that the immigration team was checking the vehicles going to Nepal at Raxaul border, meanwhile three people including a woman were seen crossing the border, seeing that the immigration team got suspicious when documents were demanded from them. When no valid documents were found with him, after which his bag was searched, everyone was surprised.

इनके बैग से 25 पैकेट चरस बरामद हुआ है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है, तीनों रूसी नागरिक दिल्ली से नेपाल जा रहे थे इसी दौरान रक्सौल बॉर्डर पर जांच के दौरान पकड़े गए पूछताछ के बाद इमीग्रेशन विभाग ने तीनों को रक्सौल थाना को सुपुर्द कर दिया है जहां रक्सौल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

25 packets of charas have been recovered from their bags, whose value in the international market is being said to be Rs 1.5 crore, the three Russian nationals were going from Delhi to Nepal, during the same time, after the interrogation caught during the investigation at Raxaul border, the immigration department arrested all three in Raxaul. They have been handed over to the police station where Raxaul police is interrogating them.

Exit mobile version