Home गया मोबाइल चोरी में पकड़े गए लालू यादव, पूछताछ में कहा मुलायम यादव...

मोबाइल चोरी में पकड़े गए लालू यादव, पूछताछ में कहा मुलायम यादव और नीतीश कुमार के साथ चुराई थी मोबाइल

सुपटा गांव में जुटी ग्रामीणों की भीड़

Bihar: गया जिले के टिकारी प्रखंड अंतर्गत कमलापुर गांव में चोर गिरोह के एक सदस्य को ग्रामीण पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया ग्रामीणों ने उसके पास से दो मोबाइल बरामद किया है, पकड़े गए युवक का नाम लालू यादव है और उसने नीतीश कुमार और मुलायम यादव के साथ ईट भट्ठा पर से दो मोबाइल चुराए थे, घटना के बाद से चोरी गिरोह के आरोपी सदस्य नीतीश कुमार व मुलायम यादव फरार है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पकड़ा गया आरोपी लालू यादव
पकड़ा गया आरोपी लालू यादव

जानकारी के अनुसार सुपटा गांव स्थित ईट भट्टा पर से बीते 27 दिसंबर को दो मोबाइल चोरी हुआ था, घटना के बाद से मोबाइल बंद आ रहा था, 5 जनवरी को फोन चालू पाया गया, जिसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर शुरुआत में हेमनपुर गांव में मोबाइल होने की बात सामने आई, थाने को दिए गए आवेदन के अनुसार चोरी के मोबाइल लालू यादव के गांव कमालपुर से मिली है, हेमनपुर गांव के बारे में कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार का वहां मामा घर है, सुपटा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कमालपुर पहुंचकर आरोपी के घर से लालू को पकड़ लिया और उसे गांव लाया गया।

ग्रामीणों के द्वारा पुरे घटनाक्रम की जानकारी मऊ ओपी की पुलिस और डीएसपी गुलशन कुमार को दी गई, जिसके बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में लेते हुए आगे कार्रवाई में जुट गई है, बताया जा रहा है कि जिले के टिकारी-कुर्था मार्ग पर चोरी की घटनाओं में गिरोह सदस्य की सक्रियता की बात गांव वालों की ओर से कहीं जा रही है, आए दिन इलाके में चोरी घटनाएं होती रही है, गांव वालों की माने तो लालू ने कई और टिकारी-कुर्था मार्ग पर पूर्व में छिनतई की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, वही 5 दिन पूर्व मऊ में अंशु कंप्यूटर में चोरी की घटना में इसी गिरोह का हाथ था।

Exit mobile version